Hindi Newsportal

लापता हुए वायुसेना के AN-32 विमान का अरुणाचल प्रदेश में मिला मलबा

0 1,174

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (IAF) एएक-32 विमान, जो 13 लोगों के साथ एक हफ्ते पहले लापता हो गया था, उसका मलबा अरुणाचल प्रदेश के लिपो के उत्तर में मिला है।

वायुसेना का यह विमान 3 जून को उस वक्त अचानक लापता हो गया जब असम के जोरहाट हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इस विमान को ढूंढ़ने में लगातार वायुसेना कर्मी लगे हुए थे। हालांकि, अभी इसे वैरिफाइड किया जा रहा है। विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे।

भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को कहा, “भारतीय वायु सेना के विस्तार में IAF Mi-17 हेलीकॉप्टर द्वारा खोज किए गए क्षेत्र में, 12000 फीट की अनुमानित ऊंचाई पर लाइपो के 16 किलोमीटर उत्तर, टेटो के उत्तर में लापता एएन -32 के मलबे को आज देखा गया।”

इससे पहले, भारतीय वायु सेना ने विमान की किसी भी विश्वसनीय जानकारी के लिए 5 लाख के इनाम की घोषणा की थी।