Hindi Newsportal

रीवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 17,000 करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

0 484

रीवा: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रीवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में 17,000 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखी. पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने रीवा में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा समावेशी विकास के अंतर्गत नौ अभियानों का सामूहिक शुभारंभ किया. साथ ही PM मोदी ने हरी झंड़ी दिखाकर म.प्र. में तीन नई रेलगाड़ियां शुरू की.

 

PM मोदी ने रीवा में आयोजित कार्यक्रम में 2300 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 4 लाख 11 हज़ार आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न किया.

 

रीवा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, पहले की सरकारों ने कैसे पंचायतों से भेदभाव किया और उनसे उल्टा कैसे हम उन्हें सशक्त कर रहे हैं, ये देश के लोग देख रहे हैं. 2014 से पहले 10 साल में केंद्र सरकार की मदद से 6000 के आसपास पंचायत भवन बनाए गए थे. हमारी सरकार न 8 साल में 30,000 से ज्यादा नए पंचायत भवन बनवाए हैं. ये दिखाता है कि हम गांव के लिए कितने समर्पित हैं.

 

PM मोदी ने अपनी सरकार द्वारा किए कामों को दर्शाते हुए कहा, हमारी सरकार देश की 2 लाख से ज्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर को ले गई है. हम पंचायतों की मदद से गांवों और शहरों के बीच की खाई को लगातार कम कर रहे हैं. डिजिटल क्रांति के इस युग में पंचायतों को स्मार्ट बनाया जा रहा है. टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है.

 

आज ई-ग्राम स्वराज-जेम इंटीग्रेटेड पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. इससे पंचायतों के माध्यम से होने वाली खरीद की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगी: PM मोदी