Hindi Newsportal

राजधानी में दिल्ली में लोगों की सांसों पर प्रदूषण का पहरा, आज की वायु गुणवत्ता 337 पर दर्ज की गयी

0 232

राजधानी में दिल्ली में लोगों की सांसों पर प्रदूषण का पहरा, आज की वायु गुणवत्ता 337 पर दर्ज की गयी

राजधानी दिल्ली में वायु की रफ़्तार धीमी होने से प्रदूषण बढ़ रहा है। इन दिनों दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद ख़राब मापी जा रही है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता 337 दर्ज की गयी। इसके मुताबिक दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद ख़राब श्रेणी में हैं।

 

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सख्ती बढ़ा दी गई है. दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज III को लागू कर दिया गया है। ग्रैप 3 लागू होने के साथ ही दिल्ली में एक बार फिर निजी निर्माण कार्यों पर रोक लग गई है। रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, डिफेंस, राष्ट्रीय महत्व के प्रोजक्टों को छूट है। ऐसे कार्य जो प्रदूषण नहीं फैलाते जैसे प्लंबिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, इलेक्ट्रिकल और कारपेंटर आदि को भी छूट ईंट भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर नहीं चलेंगे राज्य सरकारें बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की कारों पर रोक लगाने संबंधी निर्णय ले सकती हैं।