Hindi Newsportal

राजकीय सम्मान के साथ मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि

0 369

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव सैफई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सैफई में हुए अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने नेताजी अमर रहे के नारे भी लगाए.

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव मौजूद रहे.

 

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बेटे व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई स्थित अंत्येष्टि स्थल पर उनकी चिता को मुखाग्नि दी. उनके अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही सैफई में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही.

 

बता दें कि सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन तो वहीं बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.