Hindi Newsportal

राऊज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की सुनवाई , अदालत ने केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ED की रिमांड में सौंपा

फाइल इमेज
0 433

नई दिल्ली:  दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले (Delhi Liquor Policy Case) में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल की रिमांड की अवधी आज समाप्त हो रही है. ऐसे मे आज दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद अदालत ने उनके रिमांड को बढ़ा दिया. अदालत ने सीएम केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ED की रिमांड में पर भेज दिया है. जांच एजेंसी की तरफ से अदालत से 7 दिनों की रिमांड मांगी गयी थी.

 

ईडी ने कोर्ट में कहा कि निकाले गए डिजिटल डेटा की जांच की जानी है. ASG एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल का बयान दर्ज किया गया, लेकिन वो सवालो के सीधे सीधे जवाब नहीं दे रहे, जो डिजिटल डेटा मिला है, उसको भी examine किया जा रहा है. अभी केजरीवाल का कुछ और लोगो से आमना सामना करना है. ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की 7 दिन की कस्टडी मांगी है.

 

कोर्ट में पेशी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा मुझे किसी भी अदालत ने दोषी नहीं पाया है. ईडी और सीबीआई ने हजारों पन्नों की रिपोर्ट लगाई है और मैं ईडी का धन्यवाद देना चाहता हूं. ये केस दो साल से चल रहा है. आप सभी कागजों को पढ़ने तो पूछेंगे कि आखिर मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया?

 

केजरीवाल ने कहा वह ED के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहते हूं जांच में अभी तक जिन्होंने सहयोग किया. 22 अगस्त 2022 को ED ने ECIR दर्ज किया, मुझको गिरफ्तार किया गया है, मुझपर किसी कोर्ट में दोषी नहीं ठहराया गया है. ED अब तक 31 हज़ार पेश के दस्तावेज जमा कर चुकी है, मेरा सिर्फ 4 बयान में ज़िक्र आता है. सीएम अरविंद का बयान है कि सिसोदिया की मौजूदगी में कुछ दस्तावेज दिया गया है. मेरे घर पर MLA और बहुत से लोग आते है मुझको क्या पता कि वह क्या खुसुर पुसुर करते है?

 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर दिल्ली कोर्ट में सुनवाई पर उनके वकील रमेश गुप्ता ने कहा, ” केजरीवाल ने स्वीकार किया कि वह सहयोग करने के लिए तैयार हैं और उन्हें हिरासत में रहने पर कोई आपत्ति नहीं है. हमने अदालत से कहा कि हम उन आधारों का विरोध करते हैं जिन पर रिमांड की मांग की जा रही है. अदालत अब रिमांड देगी क्योंकि उन्होंने अदालत के समक्ष स्वीकार कर लिया है.”