Hindi Newsportal

यूपी में बदमाशों का खौफ जारी, पुलिस से भांजी को छेड़ने की शिकायत पर पत्रकार को मारी गोली

0 745

देश में आये दिन बदमाशों की करतूत ये बयां करती है की अब उनमें पुलिस या प्रशासन का कोई खाफ नहीं बचा है। अब बदमाशों के निशाने पर पत्रकार भी आ गए है। दरअसल गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी ने अपनी भांजी के छेड़ने की तहरीर पुलिस को दी थी. तहरीर के बाद न तो पुलिस ने उसमें कार्रवाई की और ना ही किसी की गिरफ्तारी की. तहरीर देने से गुस्साए बदमाशों ने सोमवार देर रात पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मार दी. फिलहाल विक्रम इस समय जिंदगी और मौत से अस्पताल में लड़ रहा है.

पत्रकार विक्रम जोशी का दोष बस इतना था कि उसने अपनी भांजी को लगातार छेड़ने वाले लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने देर रात विक्रम के सिर में गोली मार दी. फिर आनन-फानन में विक्रम को यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर है।

बता दें कि विक्रम जोशी पर हमला करते वक्त की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है . विक्रम पर करीब 5 से 6 लोगों ने हमला किया था, जो साफ़ सीसीटीवी में देखे जा सकते है। वही गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक सोमवार रात विक्रम जोशी जब अपनी बहन के घर से लौट रहे थे तो उनके ऊपर 5 बदमाशों ने हमला कर दिया और गोली भी मारी. सूचना मिलते ही अधिकारी अस्पताल पहुंचे और टीमों को सतर्क कर काम पे लगा दिया।

ये भी पढ़े : टीम पायलट को मिली राहत, अब 24 जुलाई को राजस्थान हाईकोर्ट सुनाएगा कांग्रेस के बागी विधायकों की याचिका पर फैसला

पुलिस ने किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार –

फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इन सभी को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और आगे इस जांच में जिसके भी नाम आएंगे उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।

विक्रम के परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप –

विक्रम के परिजनों का कहना है कि अगर विक्रम की तहरीर पर कार्रवाई होती तो आज यह हादसा नहीं होता। गुंडे विक्रम की भांजी को लगातार छेड़ रहे थे जिसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।

प्रियंका गांधी ने कसा योगी पर तंज –

वही पत्रकार विक्रम पर फायरिंग करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया – ‘गाजियाबाद NCR में है। यहां कानून व्यवस्था का ये आलम है तो आप पूरे यूपी में कानून व्यवस्था के हाल का अंदाजा लगा लीजिए। एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी। इस जंगलराज में कोई भी आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?’

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram