Hindi Newsportal

यूपी में देर रात से बदला मौसम, गर्मी से मिली राहत, राजधानी लखनऊ और इन शहरों में सुबह से हो रही झमाझम बारिश

File Image
0 735
यूपी में देर रात से बदला मौसम, गर्मी से मिली राहत, राजधानी लखनऊ और इन शहरों में सुबह से हो रही झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से लोगों राहत मिली है। यहाँ  मंगलवार शाम से ही मौसम सुहाना हो गया है। राजधानी लखनऊ में आज यानी बुधवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है।  मौसम विभाग के अनुसार यूपी में करीब  20 से अध‍िक ज‍िलों में सुबह से हो रही बार‍िश जिसके चलते पारा चार से पांच ड‍िग्री तक ग‍िरा है।

मौसम की करवट ने लगातार कड़ी धूप, गर्म हवाओं के थपेड़ों और लू से प्रदेश के कई जिलों को राहत पहुंचाई। मंगलवार को चक्रवात के असर से राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। यूपी में बिपरजॉय का असर 3 दिनों से प्रदेश में देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में मानसून की दस्तक पूर्वी यूपी में हो सकती है।

विभाग के अनुसार, पूर्वी यूपी के 21 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इन जिलों में मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, औरेया, अमेठी, रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज और संत रविदास नगर आते हैं।