Hindi Newsportal

यूपी में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूलों बंद

फाइल फोटो
0 443

यूपी में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूलों बंद 

 

देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन चक्रवात नोरू के कारण पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में अभी भी भारी बारिश का प्रकोप जारी है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत देश के तमाम राज्यों में बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों से उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ में रविवार रात से ही भारी बारिश हो रही, बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने यूपी के 24 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से कई जिलों में स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। कई शहरों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ रहा है।

 

अगले 24 घंटे के दौरान झांसी, जालौन, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सरकार ने भी जिला प्रशासन को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने भी मूसलाधार बारिश को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। सभी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.पुराने जर्जर मकानों से सावधान रहने के निर्देश हैं.अत्यंत आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने के आदेश हैं।