Hindi Newsportal

यूपीएससी का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, 180 बने आईएएस, पीएम मोदी ने दी बधाई

0 347

लंबे वक़्त के बाद लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी परीक्षा के छात्र upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। अनिमेष प्रधान दूसरे, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहे।

गौरतलब है कि यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट में कुल 1143 युवाओं का चयन हुआ है। इन सभी को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विस में सरकारी नौकरी ऑफर की जाएगी। इनमें से 347 जनरल कैटेगरी के हैं। 115 ईब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के हैं। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है।

यूपीएससी ने विभिन्न कारणों से 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा है। इसका मतलब है कि इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट बाद में घोषित किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें।

बता दें कि 180 पद IAS के लिए हैं। जबकि 200 पद IPS के लिए हैं। आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। इस साल UPSC CSE- 2023 एग्जाम के लिए 2 जनवरी से 9 अप्रैल के बीच तीन फेज में UPSC इंटरव्यू लिए गए थे। कुल 1026 कैंडिडेट्स इस पर्सनैलिटी टेस्ट में शामिल हुए थे। UPSC CSE 2023 का प्रीलिम्स एग्जाम 28 मई को हुआ था।

इस परीक्षा में चयनित सभी छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा कि मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण रंग लाया है, जिससे सार्वजनिक सेवा में एक आशाजनक करियर की शुरुआत हुई है। उनके प्रयास आने वाले समय में हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।