Hindi Newsportal

“यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है…”: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव

0 231

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सात साल बाद अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बुधवार को गाजियाबाद में राहुल गांधी ने कहा, “यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है. एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है. चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है… न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है.”

 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने ANI को एक बहुत लंबा इंटरव्यू दिया. यह स्क्रिप्टेड था, लेकिन यह फ्लॉप शो था. प्रधानमंत्री ने इसमें चुनावी बांड को समझाने की कोशिश की. प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बांड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया. अगर ये सच है तो सुप्रीम कोर्ट ने उस व्यवस्था को क्यों रद्द कर दिया और दूसरी बात अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने भाजपा को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाए. आपने उन तारीखों को क्यों छुपाया जिस दिन उन्होंने आपको पैसे दिए थे?… यह दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है. भारत के सभी कारोबारी इस बात को समझते और जानते हैं और प्रधानमंत्री चाहे कितनी भी सफाई दे दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं.”

 

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अमेठी और रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “ये भाजपा वाला का सवाल है, बहुत अच्छा…मुझे जो भी आदेश मिलेगा मैं उसका पालन करूंगा. हमारी पार्टी में ये सभी (उम्मीदवारों के चयन) निर्णय CEC द्वारा लिए जाते हैं.”

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने नोटबंदी करके, गलत GST लागू करके और अडानी जैसे बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार सृजन की व्यवस्था को कम कर दिया है. पहला काम है रोजगार को एक बार फिर से मजबूत करना, इसके लिए हमने अपने घोषणापत्र में 23 विचार दिए हैं, एक विचार है क्रांतिकारी विचार- अप्रेंटिसशिप का अधिकार. हमने तय किया है कि हम उत्तर प्रदेश के सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे. ट्रेनिंग होगी और हम युवाओं के बैंक खाते में प्रति वर्ष 1 लाख रुपये जमा करेंगे और हम करोड़ों युवाओं को ये अधिकार दे रहे हैं… हम पेपर लीक के लिए भी कानून बनाएंगे.”

 

वहीं, अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत राम नवमी की बधाई देते हुए की. अखिलेश यादव ने कहा, ‘पहले चरण का चुनाव यूपी में होने जा रहा है. पश्चिम से चलने वाली हवा पूरे यूपी और देश का माहौल बदल देगी. गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन बीजेपी का सफाया करेगी. किसान दुखी हैं, बीजेपी के वादे झूठे. न किसान की आय दुगुनी हुई न तो रोजगार मिला. चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया. बीजेपी सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है. भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है, उसे भी अपने साथ बीजेपी कर रही है. डबल इंजन की सरकार का दावा करनेवाली बीजेपी के पोस्टर में अब डबल नहीं दिखाई दे रहे हैं. जो एक हैं, वो भी चुनाव के बाद गायब हो जाएंगे.’