Hindi Newsportal

मुंबई के डोंगरी में चार मंजिला इमारत गिरी; दो की मौत, 40 से ज्यादा के फंसे होने की आशंका

0 646

मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में दो लोगों के मरने की खबर आ रही है. इमारत के मलबे में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि अभी पुख्ता तौर पर मलबे में फंसे लोगों की संख्या के बारे में बता पाना मुश्किल है. लेकिन चालीस से पचास लोगों के फंसे होने की आशंका है.

वृहत मुंबई कारपोरेशन (बीएमसी) के मुताबिक, आज दोपहर 11 बजकर 48 मिनट पर डोंगरी के टांडेल गली में केसरबाई नाम की बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया. यह बिल्डिंग अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है और काफी पुरानी है. बिल्डिंग में कई परिवार रह रहे थे.

अधिकारियों का ये भी कहना है कि जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वहां पहुंचने में दिक्कत हो रही है. अब इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस के नेता अमीन पटेल ने कहा कि इस तरह के हादसे के लिए महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण जिम्मेदार है. हालांकि अभी इस विषय पर सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

ALSO READ: कर्नाटक संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, CJI ने कहा ‘स्पीकर को क्या…

एआईएमआईएम के विधायक वारिस पठान ने कहा कि यह राष्ट्रीय आपदा नहीं है. बल्कि मैन मेड हादसा है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

विपक्षी पार्टियों के आरोपों पर बीजेपी नेता शायना एनसी ने कहा कि वो इस मुद्दे पर किसी तरह की राजनीति की बात नहीं करेंगी. हादसा क्यों और कैसे हुआ इसके लिए जांच जरूरी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना तथ्यों को जाने फणनवीस सरकार पर निशाना नहीं साध सकते हैं.

लोगों को ज़िंदा बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.