Hindi Newsportal

माफिया व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू

0 582

उत्तर प्रदेश में जेल में बंद माफिया व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट के चलते शाम 8 बजके 25 मिनट पर मौत हो गयी. जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन द्वारा अंजारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई, लेकिन टीम मुख़्तार अंसारी की जान नहीं बचा पाई. अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है. इसके साथ ही बांदा, मऊ, ग़ाज़ीपुर समेत कई ज़िलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज  परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

 

वहीं मुख्तार अंसारी के बेटे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, धीमा जहर देने की बात हमने पहले भी कही थी और आज भी यही कहेंगे. 19 मार्च को डिनर में उन्हें जहर दिया गया था. हम न्यायपालिका की शरण में जाएंगे, हमें उस पर पूरा भरोसा है. पोस्टमॉर्टम के बाद वे हमें शव देंगे. फिर हम आगे की प्रक्रिया करेंगे. पोस्टमार्टम करने के लिए पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है.

 

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने दावा किया है कि उनके पिता को खाने में जहर दिया गया था. मुझे प्रशासन की ओर से कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के माध्यम से इसके बारे में पता चला… लेकिन अब पूरा देश सब कुछ जानता है… दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई. उनको अस्वस्थ होने के बावजूद जेल भेजा गया. पेट फूला हुआ था तो हार्ट अटैक कैसे? वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनका पेट फूला हुआ था. उनकी हालत गंभीर थी. उनको ICU में भर्ती कराने के लिए लाया गया था. लेकिन 12 -14 घंटे बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया.

 

मुख्तार अंसारी की मौत के मामले पर मुख्तार अंसारी के वकील चंद्रजीत यादव ने बताया, ”डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया चल रही है. डॉक्टरों का पैनल बना रहा है. जल्द ही (पोस्टमॉर्टम) शुरू होगा. कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने हम यहां आए थे…”