Hindi Newsportal

महाराष्ट्र बस हादसे में 13 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की 5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

Eknath_Shinde - File Image
0 275

पुणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ के खोपोली इलाके में स्थिति का जायजा लिया. जहां रायगढ़ के खोपोली इलाके में एक बस के खाई में गिरने से 13 लोगों की मृत्यु हो गई.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना स्थल पहुंच कर जायजा लिया और कहा, इस दुर्घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई उनके परिवारजनों को सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा. ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उस पर कार्य किया जाएगा. मैंने खुद इसको लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की है.

 

बता दें कि, महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. पुणे पुराने मार्ग पर एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मृत्यु हो गई साथ ही 29 लोग घायल हो गए.