Hindi Newsportal

मध्य प्रदेश के रीवा में वर्दी ने किया मानवता को शर्मसार, थाने के भीतर पुलिस वालों पर 10 दिन तक गैंगरेप का लगा गंभीर आरोप

File Image
0 488

मध्यप्रदेश में एक महिला बंदी के सनसनीखेज आरोप ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल मध्यप्रदेश के रीवा ज़िले के मनगवां में एक 20 साल की महिला ने पुलिसकर्मियों पर लॉकअप में गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके साथ इसी साल मई में 10 दिन तक पांच पुलिस वालों ने गैंगरेप किया, जिसमें पुलिस स्टेशन का इंचार्ज और सब डिविजनल पुलिस ऑफीसर भी शामिल था।

जेल में हिरासत में थी महिला, ऐसे हुआ गैंगरेप का खुलासा।

बता दे महिला एक मर्डर केस में आरोपी है और जेल में हिरासत में है। ये घटना जगज़ाहिर तब हुई जब महिला ने एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज और वकीलों की टीम के सामने उस वक्त बयान दिया, जब टीम जेल का दौरा करने गई थी। जिसके बाद जिला जज ने मामले में न्यायिक जांच का आदेश देते हुए रीवा के एसपी राकेश सिंह को मामले में कार्रवाई करने के लिए लिखा है।

क्या कहना है पुलिस का।

महिला का आरोप है कि उसके साथ 9 मई से 21 मई के बीच रेप किया गया, जबकि पुलिस वालों का कहना है कि महिला को 21 मई को ही गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़े : IPL 2020 :1 दिन में 2 सुपर ओवर के साथ आईपीएल इतिहास का सबसे रोचक मैच रहा MI Vs KXIP, जानें कैसे KXIP ने रचा इतिहास

सामने महिला ने 10 अक्टूबर को दिया बयान।

बता दे लीगल टीम के सामने महिला ने 10 अक्टूबर को बयान दिया कि उसे लॉकअप में रखने के बाद एसडीओपी, पुलिस स्टेशन इंचार्ज और 3 कांस्टेबल ने दुष्कर्म किया। इस पूरे मामले में ये भी खुलसाला हुआ है कि एक महिला कांस्टेबल ने इसका विरोध किया लेकिन उसके सीनियर्स ने उसे चुप करा दिया था।

मामले के बाद ये हुआ एक्शन।

जेल में महिला द्वारा लगाए गए आरोपों पर धारा 164 के तहत बयान न्यायाधीश के सामने दर्ज कराया गया है। यह जानकारी मिलने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए कहा है जिन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। साथ ही इस मामले की न्यायिक जांच के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायाधीश कंचन चौकसे को नियुक्त किया है।

इधर महिला का बयान दर्ज करके एडीशन चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिसके बाद उसे जिला जज के सामने पेश किया गया। अब 14 अक्टूबर को जज ने मामले में न्यायिक जांच का आदेश देते हुए एसपी को तलब करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram