Hindi Newsportal

मध्यप्रदेश : पूर्व सीएम कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में मौन उपवास पर बैठे सीएम शिवराज

Image - CM Shivraj -Twitter
0 419

डबरा से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी पर पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ भोपाल के मिंटो हॉल में मौन उपवास कर रहे हैं। बता दे मौन उपवास पर बैठने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमल नाथ अपनी गलत बात को बेशर्मी से जायज ठहरा रहे हैं।

गौरतलब है कि कमलनाथ की इस टिप्पणी का विरोध में राजधानी भोपाल में ही नहीं बल्कि प्रदेशव्यापी रहेगा। इधर भोपाल में महिला विरोधी कांग्रेस के पोस्टर भी लगवाए गए हैं, जिसमें कांग्रेस द्वारा विभिन्न महिला नेताओं पर की गई टिप्पणी का उल्लेख किया गया है। बता दे 12 बजे तक उनका मौन उपवास चलेगा।

इंदौर में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध।

इधर राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज इंदौर में गांधी प्रतिमा पर धरना दिया। धरना स्थल पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी हाथों में तख्ती लेकर बैठी थीं। सिंधिया ने पहले गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, फिर मंच पर आए। जिसके बाद वो मंच पर लगे तख्त के बजाए नीचे ही बैठ गए।

क्या थी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी।

सभा में कमलनाथ ने कहा था कि ये सुरेश राजे हमारे उम्मीदवार हैं। सरल, सीधे-साधे, ये तो करेंगे। ये उसके जैसे नहीं है, क्या नाम है उसका (भीड़ में से आवाज आती है इमरती), मैं क्या उसका नाम लूं, मेरे से ज्यादा तो आप लोग पहचानते हो, पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि ये क्या (अशोभनीय शब्द / ‘आइटम’ ) है।

अब पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान के बाद सियासी बयानबाज़ी भी शुरू।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram