Hindi Newsportal

मणिपुर: समर्थकों के आग्रह के बाद सीएम बीरेन ने किया ऐलान नहीं देंगे इस्तीफ़ा, ट्वीट कर दी जानकारी  

इमेज सोर्स :सोशल मीडिया
0 722

मणिपुर: समर्थकों के आग्रह के बाद सीएम बीरेन ने किया ऐलान नहीं देंगे इस्तीफ़ा, ट्वीट कर दी जानकारी  

 

मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पद से इस्तीफा देने की अटकलों के बीच सीएम बीरेन ने अपने पद से इस्तीफ़ा ना देने का किया ऐलान। सीएम बीरेन ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि सीएम बीरेन ने समर्थकों द्वारा इस्तीफ़ा न देने का आग्रह करने के बाद यह ऐलान किया है।

 

दरअसल पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले दो महीने से जातीय हिंसा जारी है जो शांत होने का नाम नहीं ले रही है। इसी हिंसा के निपटारे को लेकर सीएम एन सिंह बीरेन आलोचना झेल रहे हैं। जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि सीएम बीरेन अपने पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं।

सीएम बीरेन के इस्तीफे को लेकर जैसे ही राज्य अफवाहों की हवा तेज हुई, उनके कार्यकर्ता सीएम कार्यालय के बाहर जुटने लगे। लगभग 100 मीटर दूर नुपी लाल कॉम्प्लेक्स में सैकड़ों महिलाएं एकत्र हुईं और पूर्वोत्तर राज्य में हुई हिंसा के मद्देनजर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से इस्तीफा नहीं देने का आग्रह किया।

 

इंफाल स्थित उनके आवास के बाहर समर्थन के लिए हुए भारी प्रदर्शन के बाद वे वापस लौट आए। सैकड़ों महिलाएं बीरेन सिंह के आवास के पास इकट्ठी हुईं और मानव श्रृंखला बनाई। प्रदर्शन कर रही महिलाएं नहीं चाहती थीं कि वे इस्तीफा दें। उनके त्याग पत्र की प्रति तब फाड़ दी गई। इसके बाद सीएम बीरेन ने अपने पद से इस्तीफा न देने कि की घोषणा की।