Hindi Newsportal

भारत में लॉन्च हुई “इथेनॉल” से चलने वाली पहली कार

(Photo/Toyota)

0 348

नई दिल्ली: 11 अक्टूबर यानि आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश को नई सौगात दी. नितिन गडकरी ने इथेनॉल से चलने वाली पहली कार को देश में लॉन्च किया.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में इथेनॉल से चलने वाली पहली कार का लॉन्च कर देश को नई सौगात दी. इस लॉन्चिंग प्रोग्राम के मौके पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे.

 

इथेनॉल से चलने वाली कार न सिर्फ किफायती और सस्ती होगी बल्कि इससे पर्यावरण पर वायु प्रदूषण के रूप में पड़ने वाले बुरे असर से भी बचा जा सकेगा. इथेनॉल का प्रोडक्शन गन्ने से किया जाता है. भारत गन्ने के उत्पादन में विश्व मे पहले स्थान पर है. देश में बड़े स्तर पर गन्ने के उत्पादन की वजह से इथेनॉल का प्रोडक्शन बड़े स्तर पर किया जा सकता है.

 

लगातार देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम के चलते केंद्र सरकार इथेनॉल को पेट्रोल-डीजल के विकल्प के रूप में देश में लाना चाहती है. जो कि एक अच्छा और कारगर साबित हो सकता है.