Hindi Newsportal

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2745 नए मामले, 6 की मौत, पॉजिटिविटी दर 0.60 फीसदी   

फाइल फोटो: कोरोना
0 482

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2745 नए मामले, 6 की मौत, पॉजिटिविटी दर 0.60 फीसदी   

आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 2745 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 18,386  हो गई है।

 

वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे भारत में अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,636 पर पहुंच गया है. वहीं 2,134 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए।

 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 17,883 हो गई है। महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 4,2,617,810 लोगों ने  कोरोना संक्रमित से ठीक होने में सफलता पाई है। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,93,45,19,805 डोज लगाई जा चुकी है।

कोरोना वायरस अपडेट

कुल मामले: 4,31,55,788

सक्रिय मामले: 18,386

कुल रिकवरी: 4,2,617,810

कुल मौतें: 5,24,636

कुल वैक्सीनेशन: 1,93,45,19,805