Hindi Newsportal

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, कहा-‘लोकसभा सीटों को लेकर होगया बंटवारा’

0 779

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, कहा-‘लोकसभा सीटों को लेकर होगया बंटवारा’

 

लोकदल जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। दोनों पार्टियों के राष्ट्रिय अध्यक्षों की इस मुलाक़ात ने आज सियासी गलियारों की कई अटकलों पर विराम लगा दिया है। बीते कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि चिराग पासवास NDA गठबंधन से नाता तोड़कर INDIA गठबंधन में जाकर शामिल हो सकते हैं। ऐसी भी चर्चा थी कि चिराग पासवान को मनमुताबिक सीटें नहीं मिल रही हैं, लेकिन अब इन सियासी अटकलों पर विराम लग गया है।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाक़ात के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “मैं PM नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं…NDA के साथ जो हमारा पुराना गठबंधन रहा है उसे आज पुनः एक नई मजबूती देने का कार्य हुआ…लोकसभा चुनाव को लेकर आज जब सीटों का बंटवारा हो चुका है, गठबंधन का स्वरूप पूरी तरह से तैयार हो चुका है, तो इस मौके पर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का धन्यावाद करता हूं।”

मीडिया से बातचीत के दौरान  चिराग पासवान ने कहा कि वो गठबंधन में हैं और उनके पास किसी के कोटे की सीटें नहीं हैं। चिराग ने यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन 40 की 40 सीटें जीतेगा।