Hindi Newsportal

बीच सड़क कार पर स्टंट करना पड़ा महंगा, मालिक के खिलाफ 26 हजार का चालान जारी

0 398

नई दिल्ली: नोएडा में एक शख्स को कार से बाहर निकल कर स्टंट करना महंगा पड़ गया. शख्स के स्टंट का वीडियो वारयल हो गया जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार के मालिक के खिलाफ 26 हजार का चालान जारी कर दिया.

 

दरअसल यह घटना नोएडा के सेक्टर 18 की है. जहां एक शख्स मारुति स्विफ्ट कार के बाहर बीच सड़क पर स्टंट कर रहा था. 20 सेकेंड की क्लिप में कार अन्य वाहनों को ओवरटेक करते हुए बाएं से दाएं घूमती हुई दिखाई दे रही है. कार की छत पर लेटे शख्स को देखकर राहगीर भी हैरान रह गए.

वीडियो में इस्तेमाल मारुति स्विफ्ट का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है. इस खतरनाक कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया गया, जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और चालान की तस्वीर पोस्ट की. इस वीडियो में कार मालिक का नाम महेश पाल भी दिखाया गया है. वीडियो में पीली टी-शर्ट पहने एक शख्स सफेद स्विफ्ट कार की छत पर लेटा हुआ नजर आ रहा है, जिसे कोई दूसरा शख्स चला रहा है.