Hindi Newsportal

बिहार: योगाभ्यास के दौरान केंद्रीय मंत्री की बिगड़ी तबियत, मंच पर अचानक गिर पड़े मंत्री

0 616

बिहार: योगाभ्यास के दौरान केंद्रीय मंत्री की बिगड़ी तबियत, मंच पर अचानक गिर पड़े मंत्री

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज देश के हर हिस्से में योगाभ्यास के कार्य्रकमों का आयोजन हो रहा है। ऐसे ही एक योगाभ्यास के कार्य्रकम का आयोजन बिहार में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के कोनहारा घाट पर हो रहा था। जिसमें मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भी हिस्सा लिया था। लेकिन योग के दौरान उन्हें कुछ परेशानी महसूस हुई और वह अचानक मंच पर गिर गए। बाद में उन्हें एक सोफे पर बैठाया गया।

तत्काल उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई। धूप से उन्हें हटाया गया और आसपास की भीड़ हटा दी गई, ताकि सांस की परेशानी न हो। इसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS ले जाने की तैयारी हो रही है।

स्थानीय लोगों कहना है कि भारी बीमारी से जूझ रहे 66 वर्षीय केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस हाजीपुर के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने पहुंचे थे। बुधवार को सुबह योग करते समय केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अचानक निढाल होने लगे और उनकी तबीयत अचाकन बिगड़ गई। आसपास योग कर रहे लोगों ने उन्हें लुढ़कते हुए देखा तो संभालने पहुंचे और उन्हें सोफे पर बैठाया तब जाकर कुछ आराम महसूस हुआ। इसके बाद फौरन डॉक्टर बुलाए गए। डॉक्टरों ने जांच की और बेहतर इलाज के लिए AIIMS जाने की सलाह दी।

इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है। बीते दिनों मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गई थी, जिसके कारण शारीरिक समस्या हो गई है। शारीरिक समस्या को लेकर योग करने में परेशानी हो रही है। दिल्ली जाकर एम्स में इलाज कराएंगे।