Hindi Newsportal

बिहार चुनाव 2020 : BJP का घोषणापत्र जारी,19 लाख नौकरी और मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा

Image Credits - Bihar BJP Twitter
0 562

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से छह दिन पहले भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन से पहले केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे जारी किया। बता दे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में इस विजन डॉक्यूमेंट को जारी किया जिसमें 5 सूत्र, 1 लक्ष्य, 11 संकल्प का वादा किया गया है। इस पूरे घोषणा पत्र में सबसे ख़ास बात ये है कि पार्टी ने सरकार आने पर पूरे बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन लगवाने और 19 लाख नौकरी देने का वादा किया है।

क्या हैं बीजेपी के 11 संकल्प-

1. कोरोना का निःशुल्क टीकाकरण

2. विद्यालय, उच्च शिक्षा विद्यालय और संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति

3. बिहार को आईटी हब के रूप में विकसित करेंगे
4. 1 करोड़ महिलाओं को स्वाबलंबी बनाएंगे
5. स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे.
6. अब दलहन की खरीदारी भी एमएससी के दरों पर करेंगे .

7. 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देंगे
8. बिहार में दूसरे एम्स का संचालन 2024 तक सुनिश्चित करेंगे.
9. 2 वर्षों में निजी तथा कॉम्फेड आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग खड़े करेंगे.
10. अगले दो वर्षों में इनलैंड यानी मीठे पानी में मछली का उत्पादन करेंगे.
11. प्रदेश में 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

बता दे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने सभी वादे पूरे करके दिखाए हैं, ऐसे में हम जो संकल्प ले रहे हैं बिहार की जनता जानती है हम ही पूरा कर सकते हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहले की सरकार के लिए यहां रोजगार देना महत्व ही नहीं था, हमारी सरकार आने के बाद बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाए गए और साथ ही कृषि के क्षेत्र में विकास दर को काफी अधिक बढ़ाया गया।

इधर तेजस्वी ने घोषणा पत्र एलान को लेकर कसा तंज।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram