Hindi Newsportal

बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा, पुल का स्‍लैब गिरने से 1 मजदूर की मौत 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका

0 688

सुपौल : बिहार के सुपौल में एक बड़े हादसे में मजदूर की मौत की खबर सामने आई है. दरअसल बिहार के सुपौल में बन रहे देश के सबसे बड़े बकौर पुल के तीन पिलर का गर्डर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि 15 से 20 मजदूर घायल हो गए हैं. मौके पर पुलिस मौजूद है और राहत-बचाव कार्य जारी है.

 

  • हादसे में 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार सुपौल में निर्माणाधीन पुल के तीन स्लैब गिरे हैं.

  • पिलर नंबर 50, 51 और 52 पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं.  घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दबे हुए मजदूरों को निकालने में जुट गए.

  • स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि मलबे में 20 से अधिक लोग दबे हो सकते हैं. घटना के बाद से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. फिलहाल बकौर से भेज के बीच पाने वाले पुल का गार्टर गिरने के बाद अभी तक राहत का काम शुरू नहीं किया गया है. प्रशासन की टीम यहां जरूर मौजूद है, लेकिन कोसी के बीच में यह होने के कारण पर्याप्त इक्विपमेंट घटना वाले इलाके तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.ऐसे में राहत व बचाव में काफी मुश्किलों का सामना कना पड़ रहा है.

  • बता दें कि सुपौल जिले के बकौर एवं मधुबनी जिले के भेजा के बीच बन रहे देश के सबसे लंबे (10.2 किलोमीटर) महासेतु के निर्माण तेजी से चल रहा है. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से 1199 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से इस महासेतु का एप्रोच सहित निर्माण किया जा रहा है.