Hindi Newsportal

बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की कटौती के फैसले में सरकार का यूटर्न, वापस लिया फैसला, जारी हुआ नया आदेश 

0 447
बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की कटौती के फैसले में सरकार का यूटर्न, वापस लिया फैसला, जारी हुआ नया आदेश 

 

बिहार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की कटौती करने वाले फैसले पर यूटर्न लिया है। करीब सात दिन बाद बिहार सरकार ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहारों की छुट्टियों की संख्या काम करने के फैसले को वापस ले लिया है। बता दें कि दिसंबर तक विभिन्न पर्व त्योहारों पर स्कूलों में 23 छुट्टियां थीं, जिसे घटाकर 11 कर दी गई थी।

दरअसल, बिहार सरकार ने हाल ही में सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहारों की छुट्टियों की संख्या को कम करने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद आज मंगलवार को करीब सात दिन बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से सोमवार को शाम में आदेश जारी किया गया। विभागीय आदेश में कहा गया है कि राजकीय, राजकीयकृत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों हेतु निर्गत अवकाश तालिका को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।

31 अगस्त को रक्षा बंधन पर छुट्टी समाप्त कर दी गई थी। दिसंबर तक विभिन्न पर्व त्योहारों पर स्कूलों में 23 छुट्टियां थीं, जिसे घटाकर 11 कर दी गई थी। दुर्गापूजा में स्कूलों में छह दिनों की छुट्टी थी, जिसमें नई व्यवस्था में रविवार जोड़कर महज तीन दिनों का रखा गया था। छठ की छुट्टी भी सिर्फ दो दिन की थी। तब छुट्टी कटौती आदेश जारी करते हुए विभाग ने कहा था कि शिक्षा का अधिकार कानून 2009 में पहली से पांचवीं तक कम-से-कम 200 दिन तथा छठी से आठवीं तक कम-से-कम 220 दिनों के कार्यदिवस का प्रावधान है। इसी के मद्देनजर यह कटौती की गई है।