Hindi Newsportal

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने BJP को 100 सीटों से नीचे रोकने का बताया फॉर्म्यूला

0 399

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को एकजुट होकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की एक बार फिर सलाह दी है. नीतीश कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 100 सीटों से नीचे रोकने का फॉर्म्यूला बताया है.

 

CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें. अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए.

नीतीश कुमार ने आगे कहा, नीतीश कुमार ने कांग्रेस समेत सभी दलों के नेताओं से कहा, “मेरी कुछ भी बनने की इच्छा नहीं है. बहुत सारे लोग अपने मन से नारे लगाने लगते हैं. मैं तो मना भी करता हूं. बहुत गलत बात है. मगर एक इच्छा मेरी है कि सभी लोग एक होकर चुनाव लड़ें. इसके लिए मैं इंतजार कर रहा हूं. अब देर न करें.” नीतीश ने फिर दोहराया कि वो न तो पीएम पद के दावेदार हैं और न उम्मीदवार. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री चुन लेंगे.