Hindi Newsportal

बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढ़ेर

0 635

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में अबतक एक आतंकी ढ़ेर हो चुका है. मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गए हैं.

यह तब हुआ जब उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के बोमाई इलाके में 11 जून को एक मुठभेड़ के बाद एक आतंकवादी के शव को सुरक्षा बलों ने बरामद किया.

आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ बारामुला जिले के बोनियार के बुजथलन इलाके में शनिवार सुबह शुरू हुई थी. मुठभेड़ में मारे गयी आतंकी की अबतक पहचान नहीं की गयी है. हालांकि सेना का तलाश अभियान अभी भी जारी है.

आतंकवादियों और सीआरपीएफ की 177, 179 और 92 बटालियन, एसओजी सोपोर, 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के सैनिकों के बीच मुठभेड़ हुई.

ALSO READ: दिल्ली के महरौली से दिल दहलाने वाली घटना आयी सामने, टीचर ने पत्नी और तीन बच्चों की…

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया था, जिस दौरान सुरक्षाबलों को आते देख आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक विदेशी आतंकवादी को मारा गया है. सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है और दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है.

बता दें कि शुक्रवार को किश्तवाड़ में भी इसी तरह की मुठभेड़ देखने को मिली थी. पुलिस ने आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया था.