Hindi Newsportal

बाबा का ढाबा को मशहूर करने वाले यूट्यूबर के खिलाफ FIR हुई दर्ज, धोखाधड़ी का है आरोप

0 451

‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने उनके ढाबे को मशहूर करने वाले यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया है। उनकी शिकायत के बाद दिल्ली के मालवीय नगर में कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें प्रसाद की ओर से यानी कि (‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद) 31 अक्टूबर को मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

चंदे के रूप में मिली बड़ी राशि में हेर – फेर का है आरोप।

बाबा के ढाबे के मालिक का आरोप है कि गौरव ने उनकी मदद के लिए चंदे के रूप में मिली बड़ी राशि का गबन किया है। बता ये वासन वहीं है जिन्होंने ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया था जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोग ढाबे के मालिक कांता प्रसाद की मदद के लिए आगे आए थे।

शिकायत में ये भी है आरोप।

शिकायत में प्रसाद ने आरोप लगाया है कि वासन ने जानबूझकर सिर्फ अपना, अपने परिवार और दोस्तों के खाते का विवरण और मोबाइल नंबर दान देने वाले लोगों के साथ शेयर किया और मदद के रूप में बड़ी राशि हासिल की। इतना ही नहीं इस सम्बन्ध में उन्हें यानी खुद को बहकावे में भी रखा। लेकिन दुसरे तरफ वासन से इन सब आरोपों से इंकार किया है।

देखे गौरव वासन का वीडियो –

 

View this post on Instagram

 

We will be sharing the verified bank statement in our next post. Be positive 🙏

A post shared by Gaurav Wasan (@youtubeswadofficial) on

.ये भी पढ़े : अश्लीलता फैलाने के आरोप में अब मिलिंद सोमन पर केस दर्ज, जन्मदिन पर साझा की थी न्यूड तस्वीर

बाबा से कागज़ पर कराये हस्ताक्षर – प्रसाद के वकील प्रेम जोशी।

बता दे कुछ ही दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रसाद अपने वकील प्रेम जोशी और ब्लॉगर तुशांत के साथ मौजूद थे। उन्होंने दावा किया कि वासन ने उन्हें 26 अक्टूबर को 2.33 लाख रुपये का चेक तब दिया जब उसे इसके लिए ट्रोल किया गया। वहीं जोशी (बाबा के ढाबा के वकील) ने दावा किया कि 26 अक्टूबर को वासन ने जब प्रसाद को चेक सौंपा तो उनसे एक कागज पर यह दावा करते हुए हस्ताक्षर कराया कि सभी बकाया दिया जा चुका है. हालांकि, बाद में उसने प्रसाद को दोबारा 1.45 लाख रुपए दिए।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram