Hindi Newsportal

बलिया: बीजेपी नेता की दबंगई! SDM, CO के सामने युवक को मारी गोली, एसडीएम व सीओ सहित पांच सस्पेंड

0 517

महिला सुरक्षा को लेकर आये दिन सवालों के घेरे में कड़ी रहने वाली योगी सरकार अब दबंगों पर सख्ताई नहीं दिखाने के लिए कटघरे में है। बीते दिन उत्तर प्रदेश के बलिया में एक कथित स्थानीय भाजपा नेता की दबंगई का मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत है। दरअसल यहाँ भाजपा नेता ने एसडीएम और सीओ के सामने ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी युवक को गोली मारने के बाद मौके से फरार भी हो गया था। अब इस इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें खुलेआम गोलीबारी होती दिखाई दे रही है।

देखें वीडियो।

ये था मामला।

सबसे पहले बता दे घटना बलिया के रेवती थाने के दुर्जनपुर गांव की है। जहां स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता धीरेन्द्र सिंह पर जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है। दरअसल दुर्जनपुर और हनुमानगंज की कोटे की दो दुकानों के आवंटन को लेकर विवाद हुआ, जो कि हत्याकांड में बदल गया। दुकानों के आवंटन को लेकर पंचायत भवन में बैठक चल रही थी, जिसमें एसडीएम बैरिया सुरेश पाल, सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह, बीडीओ बैरिया गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही रेवती थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद थी।

और फिर चली गोली।

दुर्जनपुर की दो दुकानों को लेकर आम सहमति नहीं बन पा रही थी। इसे लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसी दौरान एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष के जयप्रकाश को गोली मार दी गई। गोलियां चलते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

गोली लगने वाले की हुई मौत।

बता दे घटना के बाद वारदात वाली जगह पर अफरा तफरी मच गयी।दुर्जनपुर के 46 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ गामा पाल को ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दी गईं। गोली लगने से घायल जयप्रकाश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।

इधर प्रशासनिक अधिकारियों के सामने हुए इस हत्याकांड से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़े : हाथरस केस : यूपी SIT की जांच हुई पूरी, प्रदेश सरकार को कभी भी सौंप सकती है रिपोर्ट

सीएम ने लिया संज्ञान, एसडीएम व सीओ सहित पांच सस्पेंड।

बलिया के इस मामले का तत्काल ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर मौजूद एसडीएम, सीओ सहित सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसडीएम सुरेश कुमार पाल, सीओ चंद्रकेश सिंह के साथ ही घटना के दौरान मौजूद रहे सभी आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अब इस पूरे मामले की जांच डीएम श्रीहरि प्रताप शाही करेंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री ने आरोपितों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

राजनैतिक बयानबाजी शुरू।

वहीं इस मुद्दे पर राजनैतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि ‘उत्तर प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं को गुंडागर्दी का लाइसेंस है। जब शासक अपराधी हो, कानून गुंडों की दासी हो तो संविधान को रौंदना राजधर्म बन जाता है।’

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram