Hindi Newsportal

बदायूं हत्या मामला: सरेंडर करने बरेली पहुंचा जावेद, कहा- “मैंने कुछ नहीं किया…”

0 472

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की बेरहमी से हत्या मामले में साजिद के राजदार और आरोपी के भाई जावेद का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह बार-बार खुद को पुलिस के हवाले किए जाने की मन्नतें कर रहा है. वीडियो में जावेद कह रहा है कि जो कुछ भी हुआ वह उसके बड़े भाई ने किया है…

 

जावेद वीडियो में ये भी कह रहा है कि जिस घर में घटना हुई, उनसे हमारे अच्छे ताल्लुक थे. बच्चों की हत्या और साजिद के एनकाउंटर के दो दिन बाद जावेद का वीडियो सामने आया है. बदायूं पुलिस लगातार जावेद की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

 

गौरतलब है कि यूपी के बदायूं में डबल मर्डर केस का मामला तूल पकड़ा रहा है. इस हत्‍याकांड का मुख्‍य आरोपी साज‍िद घटना के कुछ देर बाद ही एनकाउंटर में मारा गया था. वहीं पुल‍िस आरोपी जावेद की तलाश कर ही थी. पुलिस आरोपी जावेद को पकड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही थी. वहीं बीते दिन पुलिस ने जावेद के सिर पर इनाम घोषित करते हुए जावेद का पता बताने वाले को यूपी पुलिस 25000 रुपए इनाम में देने का फैसला किया था.

 

भाई साजिद के एनकाउंटर के बाद बच्चों की हत्या में शामिल जवेद सरेंडर करने बरेली पहुंचा है. उसका कहना है कि, “मैंने कुछ नहीं किया”. जावेद खुद सरेंडर करने दिल्ली से बरेली पहुंचा है. बता दें कि संगीता के दो मासूम बच्चों आयुष और आहान की हत्या के बाद लोगों के आक्रोश से बचने के लिए जावेद दिल्ली भाग गया था. अब वह दिल्ली से बरेली पहुंचा है. उसका कहना है कि इस हत्याकांड में उसका कोई हाथ नहीं है, जो भी किया वो साजिद ने किया. हालांकि बरेली पुलिस ने जावेद की गिरफ्तारी की बात से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि अब तक उन्होंने जावेद को गिरफ्तार नहीं किया है.