Hindi Newsportal

बढ़ते टमाटर के दामों ने जेब पर डाला असर! कहीं ₹100 तो कहीं ₹200 KG तक पहुंचा टमाटर का भाव

0 333

नई दिल्ली: किचन में सब्जी हो या सलाद स्वाद में चार चांद लगाने वाले टामटर इन दिनों खुद चांद के भाव पर पहुंच गए है. जी हां टामटर के दाम आसमान छू रहे हैं. 20 से 30 रु किलो मिलने वाले टमाटर इन दिनों ₹100 से 200 रु प्रति किलो पर पहुंच गए है.

 

दरअसल, बीते कुछ समय से बेमौसम बारिश के चलते टमाटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं कई राज्यों में प्रचंड गर्मी के चलते इसके उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का भी असर टमाटर पर पड़ा है. टमाटर की सबसे अधिक पैदावार करने वाले राज्यों में गुजरात और महाराष्ट्र भी शामिल हैं, जहां बिपरजॉय का प्रकोप देखने को मिला था.

 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तो मंगलवार को टमाटर की कीमत खुदरा बाजार में 160 रुपए से लेकर 180 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई. आलम यह है कि जो लोग टमाटर खरीदने के लिए आ रहे हैं, वो दाम सुनकर ही वापस हो जाते हैं और जिन्हें टमाटर ही चाहिए वो सिर्फ 100 से 200 ग्राम टमाटर खरीदने को मजबूर हैं.

 

एक विक्रेता ने बताया, ” भारी बारिश और पैदावार कम होने की वजह से टमाटर का दाम 90-100 रुपए किलो हो गए हैं. ये दाम पिछले 10-15 दिनों में बढ़े हैं. पहले की तुलना में अब लोग कम टमाटर ले रहे हैं.”

 

इस बीच, उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने इस संदर्भ में कहा कि टमाटर की कीमतों में तीव्र वृद्धि एक अस्थायी समस्या है. उन्होंने कहा, ‘हर साल इस समय ऐसा होता है. दरअसल टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला खाद्य उत्पाद है और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है.’