Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: सांडों की लड़ाई का यह वायरल वीडियो यूपी का नहीं है बल्कि राजस्थान का है

0 532
फैक्ट चेक: सांडों की लड़ाई का यह वायरल वीडियो यूपी का नहीं, बल्कि राजस्थान का है

 

बीच सड़क पर दो सांडों की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी लड़ाई के बीच एक ऑटो सवार व्यक्ति आ जाता है और सांड उस ऑटो को पलट देते हैं। इस वीडियो को शेयर कर इसे यूपी का बताया जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘आज का सुपर स्पेशल ‘सांड समाचार’ : सांड के साथ टेम्पो का टकराव!, आज का ‘सांड विचार’ : U.P पर्यटन अब ऐसे वीडियो को विश्व भर में प्रचारित करके ‘जान-जोखिम में डालना पसंद करनेवाले पर्यटकों’ को उ.प्र में आमंत्रित कर सकता है।

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि राजस्थान है।

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे कुछ कीफरेम में तोड़ा। एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च की मदद से गूगल किया। इस प्रक्रिया में हमें यह वीडियो छह दिन पहले एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड हुआ मिला। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए इस वीडियो को बालोतरा का बताया गया है।

 

इसके बाद हमने बलातोरा और कुछ संबंधित कीवर्ड के साथ गूगल पर खोजा। इसके बाद हमे Dailymotion की वेबसाइट पर यह वीडियो प्राप्त हुआ। इस रिपोर्ट में भी इसे बालोतरा कस्बे का बताया गया है।

एक और बार गूगल पर खोजने के दौरान दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर यह वीडियो मिल गया। इस रिपोर्ट में भी इस वीडियो को राजस्थान के बालोतरा में भैरू बाजार का बताया गया है।

 

इस तरह से हमारी पड़ताल से यह साबित हो जाता है कि सांडों की लड़ाई का यह वीडियो यूपी का नहीं है बल्कि राजस्थान का है।