Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर का वीडियो हालिया दिनों का नहीं, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो 

0 848
फैक्ट चेक: रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर का वीडियो हालिया दिनों का नहीं, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो 

 

ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के बाद से कई फेक क्लेम सोशल मीडिया में शेयर हो रहे हैं। इसी बीच एक रेलवे ट्रैक पर कड़ी एक ट्रेन के नीचे किसी गैस सिलेंडर बरामद होने का वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि हल्द्वानी में रेल के सामने जिहादी ने गैस सिलेंडर फेंक दिया। इस वीडियो को कम्युनल दावे के साथ शेयर किया गया है।

फेसबुक यूजर्स लिखते हैं, कि हल्द्वानी में चलती ट्रेन के आगे एक व्यक्ति ने फेंका भरा गैस सिलेंडर* *आगे क्या हुआ* *It is so called IED (Improvise Explosive Device). In* **other word it is also called ( Gas Cylinder Bomb) . 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक: 

वायरल वीडियो का सच पता करने के लिए invid टूल की सहायता से मिले कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें कोई भी आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

 

कुछ कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें एक ट्विटर यूजर को रिप्लाई देते हुए उत्तर रेलवे सुरक्षा बल के ट्विटर से यह बताया गया है कि यह घटना साल 2022 की है। इसके अलावा ट्वीट में आरोपी का नाम गंगाराम लिखा गया है जिससे यह साबित होता है कि आरोपी मुस्लिम नहीं बल्कि हिन्दू था। ट्वीट में बताया गया है कि यह मामला 5 जुलाई 2022 का है। आरपी को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार भी किया गया था। यह ट्वीट 5 जून साल 2023 को किया गया है।

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साबित हो गया कि करीब 1 साल पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति मुस्लिम नहीं जबकि हिन्दू है।