Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: महाराष्ट्र में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, जानें पूरा सच

0 630
फैक्ट चेक: महाराष्ट्र में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में कई पुलिस कर्मियों को घायल अवस्था में देखा जा सकता है, गौर किया जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी के सिर पर पट्टी बंधी हैं वहीं दूसरे पुलिस कर्मी खून से लतपथ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले 35 वर्षीय हाफिज नामक युवक ने एक 6 साल की बच्ची का रेप किया, जब मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस का पीट-पीट कर यह हाल कर दिया। इस दौरान करीब 17 पुलिस कर्मी घायल हो गए।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “35 साल के हाफ़िज़ बेग ने 6 साल की मासूम का रेप किया फिर निर्ममता से उसकी हत्या कर दी हाफ़िज़ को अरेस्ट करने गयी महाराष्ट्र पुलिस पर वहां के नमाजी मुसलमानों ने ईंट पत्थरों लाठीयों से हमला कर दिया, 17 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भीड़ का कहना था कि 6 साल की बच्ची से रेप जायज़ है आपके दो शब्द इन इंसानी जानवरो के लिए ?

फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो के मामले किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें मराठी भाषा में प्रकाशित ABP की एक रिपोर्ट में मिली। जिसे जून 12, 2024 को प्रकाशित किया गया था।

 

लेख के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव में एक मजदूर परिवार की छह साल की नाबालिग बच्ची का रेप कर उसकी हत्या कर दी गयी थी। लेख में बताया गया है कि हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने भुसावल से पकड़ा और जलगांव लेकर पहुंची थी। जब पीड़िता के परिजनों और आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोग आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग करने लगे। लेकिन जब पुलिस ने मना किया तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया।

खोज के दौरान हमें NDTV की वेबसाइट पर वायरल वीडियो के मामले से संबंधित एक रिपोर्ट मिली। जिसे जून 21, 2024 को प्रकाशित किया गया था। लेख के मुताबिक “महाराष्ट्र के जलगांव में गुरुवार देर रात न्याय मांगने पर आमादा भीड़ ने पुलिस स्टेशन को घेर लिया, जिससे 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 

प्राप्त लेख में अपलोड किये गए इस मामले के एक वीडियो में वायरल वीडियो वाले एक घायल पुलिस कर्मी को भी देखा जा सकता है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी को खून से सने होने और सिर पर सफेद पट्टी लगाए देखा जा सकता है। लेख के मुताबिक इस मामले में आरोपी की पहचान 35 वर्षीय सुभाष भील के रूप में हुई थी, जो घटना के बाद फरार हो गया था।

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर जिलाधिकारी जलगांव आयुष प्रसाद से सीधा संपर्क किया, जहां उन्होंने हमें बताया कि पीड़िता व आरोपी एक ही जाति व समुदाय से हैं। इस मामले में को कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो के मामले में किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। रेप पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही समुदाय से हैं।