Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: मध्य प्रदेश के हालिया चुनाव से जोड़कर शेयर किया गया बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसलने का यह पुराना वीडियो, पढ़ें पूरा सच  

0 1,092

फैक्ट चेक: मध्य प्रदेश के हालिया चुनाव से जोड़कर शेयर किया गया बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसलने का यह पुराना वीडियो, पढ़ें पूरा सच  

 

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  वीडियो में उन्हें एक चुनावी जनसभा में भाषण देते हुए सुना जा सकता है, इसी दौरान वह जनसभा को गलती से कांग्रेस को वोट देने की अपील कर देते हैं। इसी वीडियो को वर्तमान में सोशल मीडिया पर शेयर कर मध्य प्रदेश में होने वाले हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान का बताया गया है।

फेसबुक के वायरल पोस्ट में वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि, “Press the hand button. Madhya Pradesh हाथ का बटन दबाएं कांग्रेस को विजयी बनाएं- सिंधिया

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2020 के दौरान  

वायरल वीडियो देखने में हमें पुराना लगा सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें गूगल पर अमर उजाला की वेबसाइट पर नवंबर 01, 2020 को प्रकाशित एक लेख में वायरल वीडियो मिला।

 

प्राप्त लेख से हमने जाना कि वायरल वीडियो उस दौरान का है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया साल 2020 के दौरान मध्य प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनावी जनसभा कर रहे थे।

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें गूगल पर वायरल वीडियो Zee News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे नवंबर 01, 2020 को ही अपलोड किया गया था।

पड़ताल के दौरान हमें गूगल पर वायरल वीडियो पर मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2020 का है। जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया माध्यम प्रदेश के डबरा में साल 2020 के दौरान हुए उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट इमरती देवी के लिए वोट मांग रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गयी।