Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: दो साल पुराना है, विधायक द्वारा शख्स की पगड़ी पर लात मारे वाला वीडियो, फिर से हुआ वायरल

0 1,511
फैक्ट चेक: दो साल पुराना है, विधायक द्वारा शख्स की पगड़ी पर लात मारे वाला वीडियो, फिर से हुआ वायरल

 

सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज वायरल हो रही है। वीडियो में एक व्यक्ति को एक दूसरे शख्स के सामने अपनी सिर की पड़गी को उसके पैरों के सामने रखते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वह दूसरा व्यक्ति उसके पगड़ी को लात मार हटा देता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि, वायरल वीडियो शख्स की पगड़ी पर लात मरता दिख रहा व्यक्ति राजस्थान में चित्तौगढ़ के बेगू विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र विधूड़ी हैं।

फेसबुक के वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि, “#चित्तौगढ़ नेताजी ने उछाली अपने ही समाज के व्यक्ति की पगड़ी बेगू विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र_विधूड़ी का कारनामा गंदेलिया क्षेत्र के रहने वाले एक गुर्जर ने मांगी थी बेटे के लिए फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी नौकरी मांगने की बात पर गुस्सा है विधायक ने पगड़ी पर लात मारी।

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि दो साल पुराना है।

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमें प्लेटफॉर्म एक्स पर राजस्थानी ट्वीट नामक एक प्रोफाइल द्वारा  किया गया पोस्ट मिला। जहां इस वीडियो को दो साल पुराना बताया गया है।

इसके बाद मामले की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें दैनिक भास्कर द्वारा हाल ही अक्टूबर 17, 2023 को किया गया एक ट्वीट मिला। जहां वायरल वीडियो को अपलोड कर जानकारी दी गयी थी कि यह वीडियो साल 2021 के दौरान का है। जो अब सामने आया है।

 

वीडियो की तह तक जाने के लिए हमने और छानबीन की। जिसके बाद हमें Live Hindustan. com की वेबसाइट पर बीते 17 अक्टूबर को छपे लेख में भी वायरल वीडियो की जानकारी मिली। लेख के मुताबिक वायरल वीडियो में चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं विधानसभा सीट से विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने एक बुजुर्ग किसान ‘लोभी राम गुर्जर’ की पगड़ी को लात मारी थी।

 

लेख में लोभी राम गुर्जर के बेटे मुकेश गुर्जर के हवाले बताया गया कि घटना 2021 की है। जब उनके पिता जी बेगूं स्थित मेनाल रिजॉर्ट में विधायक से मेरे लिए नौकरी मांगने गए थे। विधायक ने मेरे पिता की पगड़ी उछाल दी। वहीं लोभी राम गुर्जर का कहना है कि विधायक ने पगड़ी उछाल कर उनकी इज्जत खराब करने का काम किया। लोभी राम गुर्जर ने न्याय की गुहार लगाई है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2021 के दौरान का है। जब लोभी राम गुर्जर अपने बेटे के लिए विधायक से नौकरी मांगने गए थे।