Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: दिल्ली में भारी बारिश के बीच पौधों को वाटर टैंकर के पानी से सींचने वाला वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि पुराना है, यहाँ देखें सच

0 607
फैक्ट चेक: दिल्ली में भारी बारिश के बीच पौधों को वाटर टैंकर के पानी से सींचने वाला वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि पुराना है, यहाँ देखें सच

सोशल मीडिया पर पानी के एक टैंकर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बारिश के बावजूद दिल्ली सरकार टैंकर से पौधों को पानी दे रही है। इस वीडियो के जरिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार की आलोचना की जा रही है। फेसबुक यूजर लिखते हैं भारी बारिश में केजरीवाल का दिल्ली जल बोर्ड पेड़ो में पानी देता हुआ, कौन कहता है केजरीवाल काम नही करता।

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। इस दौरान वायरल हो रहे पानी के टैंकर को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यह दिल्ली का ही है।

अब हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से यह जानने का प्रयास किया कि क्या यह वीडियो हालिया दिनों का है या पुराना। इस दौरान हमें योगेश धामी नामक एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल पर यह वीडियो मिला। यहां इस वीडियो को करीब 9 महीने पहले पोस्ट करते हुए इसे दिल्ली का बताया गया है। पोस्ट में बताया गया है कि बारिश के महीने में सरकार ने पौधों को टैंकर से पानी दिया।

कुछ अन्य कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें सुमित अग्रवाल नामक एक यूजर की एक ट्वीट पोस्ट मिली। इस पोस्ट में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। तंज करते हुए यूजर ने लिखा है कि केजरीवाल सरकार बारिश के दौरान पौधों को पानी से सींच रही है। इस पोस्ट को सितम्बर 2022 में शेयर किया गया है। इससे यह साफ़ हो जाता है कि वायरल वीडियो हालिया बारिश और बाढ़ का नहीं बल्कि पुराना है।

 

इस प्रकार हमारी पड़ताल से यह साबित हो गया कि वायरल हुआ यह वीडियो दिल्ली का ही है लेकिन करीब 1 साल पुराना है। इसका हाल ही में दिल्ली में आयी बाढ़ और बारिश से कोई सम्बन्ध नहीं है।