Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: जबरदस्ती होली खेलने वालों के लिए जागरूकता के वीडियो को सोशल मीडिया पर सच मानकर किया जा रहा है वायरल

0 742
फैक्ट चेक: जबरदस्ती होली खेलने वालों के लिए जागरूकता के वीडियो को सोशल मीडिया पर सच मानकर किया जा रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठी एक महिला को जबरन रंग लगता है।  जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोगों ने महिला के साथ मिलकर उसकी कुटाई कर दी। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वास्तविक घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “जबरन रंग लगवाना मुस्लिमों को छोड़ो हिंदुओं को भी पसंद नहीं लो देख लो सही से कुट्टापा चढ़ा दिया”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो असली घटना का नहीं बल्कि जागरूकता के लिए बनाए गए वीडियो का है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को गौर से देखने पर हमें इसके सही न होने की आशंका हुई, जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम  खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें TheGreatKhali के आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वायरल वीडियो मिला। जिसे दो दिन पहले ही अपलोड किया गया था।

 

 

प्राप्त वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गयी है कि वायरल वीडियो सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। इसका मतलब वीडियो असली घटना का नहीं है। पुष्टि के लिए हमने गूगले पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Official_athlete_soniya नामक इंस्टग्राम अकाउंट पर भी मिला। जहां वायरल वीडियो को अपलोड कर यह जानकारी दी गयी थी कि वायरल वीडियो मनोरंजन के तौर पर बनाया गया है।

बता दें कि यह ऑफिसियल एथलिट सोनिया नामक अकाउंट उसी महिला का जिसे वायरल वीडियो में जबरन रंग लगाया है। बता दें कि अकाउंट में वायरल वीडियो को ओरिजिनल ऑडियो के साथ पहले भी अपलोड किया गया था। जिसे गौर से देखने पर हमने पाया कि वीडियो एक रेस्टुरेंट का जहाँ अखाड़े वाली एक बॉक्सिंग रिंग को देखा जा सकता है। बता दें कि यह बॉक्सकिंग रिंग वाला रेस्टुरेंट Great khali Dhaba के नाम से जाना जाता है।

पड़ताल के दौरान हमने जाना कि होली के अवसर पर महिला को जबरन रंग लगाने वाला वायरल वीडियो सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।