Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या डीके शिवकुमार ने फाड़ी सावरकर पर लिखी किताब ? जानें पूरा सच

0 784
फैक्ट चेक: क्या डीके शिवकुमार ने फाड़ी सावरकर पर लिखी किताब ? जानें पूरा सच

कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत के बाद डीके शिवकुमार को लेकर एक दावा तेजी से वायरल है। एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी सरकार ने सावरकर के नाम पर स्कूलों के लिए एक किताब छपवाई थी, जिसको सत्ता में आने के बाद डीके शिवकुमार ने फाड़ दिया।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’ बीजेपी सरकार ने कर्नाटक स्कूल पाठ्यक्रम में सावरकर के बारे में एक किताब छपवाई थी, और कांग्रेसी शेर डी. के. शिवकुमार ने उस पाठ क  डेन भोज्यम कर दिया अभी तो शपथग्रहण भी नहीं हुआ और कर्नाटका से ऐसी-2 वीडियो और न्यूज़ आने लगी कि…… छोड़ों आगे नहीं बोलते ‘ 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल के पड़ताल की हमें पता चला कि एक साल पुराना है।

वीडियो का सच जानने के लिए कुछ कीफ्रेम्स को कीवर्ड्स की सहायता से गूगल पर खोजने के दौरान हमें News First Kannda के यूट्यूब पर 19 जून 2022 को अपलोड हुआ एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल क्लिप के हिस्से को देख सकते हैं। इस वीडियो में डीके शिवकुमार कोई पुस्तक फाड़ रहे हैं।

कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें इकोनॉमिक टाइम्स के यूट्यूब पर 18 जून 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में भी वायरल क्लिप के हिस्से को देखा जा सकता है। वीडियो में बताया गया है कि कर्नाटक में स्कूल के पाठ्यक्रम में हुए बदलाव से नाराज राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सार्वजनिक मंच पर पुस्तक को फाड़ दिया। इस वीडियो में कहीं भी सावरकर का नाम नहीं लिया गया है।

 

इस तरह हमारी पड़ताल से यह साबित होता है कि करीब 1 साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।