Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कांग्रेस की जनसभा में नहीं लगे मोदी-मोदी के नारे, गुजरात में हुई कांग्रेस पार्टी की सभा का वीडियो है एडिटेड, जानें पूरा सच

0 491
फैक्ट चेक: कांग्रेस की जनसभा में नहीं लगे मोदी-मोदी के नारे, गुजरात में हुई कांग्रेस पार्टी की सभा का वीडियो है एडिटेड, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कांग्रेस पार्टी की एक जनसभा का है जहां मंच पर पार्टी के सीनियर लीडर राहुल गांधी समेत कई अन्य  नेताओं को बैठे हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच की मेजबानी कर रहा व्यक्ति जनता से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम के नारे लगवाने का प्रयास करता है। लेकिन यहाँ वीडियो में जनता को मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “भरी सभा में कांग्रेस की ऐसी बेज्जती आप लोगों ने आज तक नहीं देखी होगी गुजरात के अहमदनगर में कांग्रेसी नेता अल्पेश ठाकुर ने राहुल गाँधी जिन्दाबाद कहने को जनता से बोला, तो देखिए जनता क्या बोली* सारी की सारी जनता द्वारा मोदी जिंदाबाद के नारे सुन पप्पू बेवकूफ ने भी अपना सर पकड़ लिया”

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक : 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो एडिटेड है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने पर हमें इसके भ्रामक होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल शुरू की। इस दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें गूगल पर वायरल हालांकि वीडियो का कोई उचित परिणाम हमें नहीं मिला। जिसके बाद हमने गौर किया कि वायरल वीडियो में मंच के पीछे दिख रहे पोस्टर में कुछ गुजरती भाषा में लिखा हुआ है।

जिसके बाद हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से उस पोस्टर का स्क्रीनशॉट लेकर सर्च किया। इस दौरान हमें  Gujrat कांग्रेस के फेसबुक पेज पर एक वीडियो मिला जिसे अक्टूबर 23, 2017 को अपलोड किया गया था। प्राप्त वीडियो में भी वायरल वीडियो वाले पोस्टर को हूबहू देखा जा सकता है। प्राप्त वीडियो से हमें यह पता चला कि यह रैली गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता अल्पेश ठाकुर के समर्थन में आयोजित की गयी थी।  हालांकि प्राप्त फेसबुक पेज के इस वीडियो में हमें वायरल वीडियो वाली फुटेज देखने को नहीं मिली। लेकिन यह साफ़ हो गया था कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है।

 

इसके बाद हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें गुजरात कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर इस रैली का वीडियो मिला। जिसे अक्टूबर 24, 2017 को अपलोड किया गया था।

 

प्राप्त यूट्यूब वीडियो के अनुसार, यह वीडियो गांधीनगर में आयोजित नवसर्जन जनसंदेश महासम्मेलन का है। जिसे अक्टूबर 23, 2017 को आयोजित किया गया था।  वीडियो को 33 मिनट तक देखने के बाद वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। इसमें अल्पेश ठाकुर के राहुल गांधी कहने पर सभा में मौजूद लोगों ने ‘जिंदाबाद-जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे। 

पड़ताल के दौरान हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2017 के दौरान का है। इसके साथ ही वायरल वीडियो एडिटेड है।