Hindi Newsportal

प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए प्रेमी ने बिहार के सीएम को किया था ट्वीट, अब शादी के बाद कहा – ‘बेरोजगारी’ और ‘आपकी’ वजह से प्रेमिका हुई दूर

Representational Image
0 824

कोरोना संकट के बीच लगे लॉक डाउन की वजह से कई लोगों को कई मुश्किलों का सामन करना पड़ा है। लेकिन सबकी दिक्कतें और परेशानियों थोड़ी अलग रही है। ऐसे में युवाओ का टपका ऐसा रहा है जिनकी परेशानी न केवल भिन्न रही है बल्कि अजब – गजब भी रही है। अब ऐसा ही एक मामला आया है बिहार से ।

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए 25 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की हुई है।

नीतीश की इस घोषणा के बाद एक युवक ने एक ऐसी मांग रखी जो हैरान करने वाली थी। दरअसल पंकज कुमार गुप्ता नाम के युवक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि यदि शादी-विवाह पर भी रोक लगा देते तो 19 मई को मेरी गर्लफ्रेंड की होने वाली शादी भी रुक जाती। इस बात के लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूंगा।

जिस दिन हुई प्रेमिका की शादी, उस दिन मुख्यमंत्री को ठहराया ज़िम्मेदार।

अब जिस दिन युवक की गर्लफ्रेंड की शादी थी उस दिन उसने फिर मुख्यमंत्री को ट्वीट करके कहा है कि प्यार की असली दुश्मन सरकारी नौकरी है। यदि मेरे पास सरकारी नौकरी होती तो मेरी प्रेमिका मेरे पास होती। युवक ने ट्वीट कर कहा, ‘नीतीश कुमार प्यार के दुश्मन केवल दुनिया वाले ही नहीं है बल्कि प्यार का असल दुश्मन तो सरकारी नौकरी है। आज मेरे पास ‘सरकारी जॉब’ होती तो मेरी प्रेमिका मेरे पास होती ‘बेरोजगारी’ की वजह से आज मेरी प्रेमिका मुझसे दूर हो गई। 19 मई गर्लफ्रेंड गई। मिस यू पुचकी। अपना ध्यान रखना।’

लड़की के पिता की थी ये मांग – पंकज।

इतना ही नहीं, युवक ने तो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए प्रेमिका के पिता कि ख्वाहिशों को भी ज़िम्मेदार ठहराया। दरसल पहले पंकज कुमार गुप्ता ने कहा था कि नीतीश कुमार जी मेरी गर्लफ्रेंड मेरी नहीं हो पाई। आज हम ग्रेजुएट होकर भी बेरोजगार हैं और मेरी गर्लफ्रेंड के पापा को चाहिए था सरकारी नौकरी वाला लड़का। इसी वजह से मुझे रिजेक्ट कर दिया और 19 मई को मेरी गर्लफ्रेंड की शादी है।

लोगो ने भी सोशल मीडिया पर जमकर ली फिरकी।

अब इसी बीच फिरकी लेने वाले कहां नहीं होते हैं। पंकज के इन ट्वीट्स पर एक यूजर उसकी गर्लफ्रेंड बनकर ट्वीट करने लगी। नव्या कुमारी नामक इस यूजर ने लिखा, ‘हम तुमको कितना बोले थे कहीं दूसरे राज्य में चले जाओ नौकरी के लिए, नीतीश कुमार नौकरी नहीं देना चाहते और बीजेपी वाले प्रेमी जोड़े को एक नहीं होने देना चाहते। हम दोनों की हाय लगेगी नीतीश को। तुम खुश रहना, ध्यान रखना और दवाई समय से खाना।’ हालांकि, पंकज ने नव्या कुमारी को पहचानने से इनकार करते हुए इसके जवाब में सवाल किया कि बहन आप कौन हैं।

सोनू सूद से भी मांगी मदद।

इसके बाद पंकज ने सोनू सूद से भी अपील की। कोरोना काल में कई लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद के एक ट्वीट पर पंकज ने लिखा, ‘सर कृपया मेरी मदद करें… मेरी गर्लफ्रेंड की शादी है 19 मई को प्लीज आप रुकवा दीजिए। मैं आपका जीवनभर आभारी रहूंगा। अब आप ही आखिरी उम्मीद बचे हैं।’

अब इस पूरे झोल में पंकज की गर्ल फ्रेंड थी भी या नहीं, ये तो हम नहीं जानते लेकिन इस भयावह समय में पंकज की इस कहानी ने लोगों को हंसने का मौका तो जरूर दिया है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram