Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री मोदी देश में एक अक्टूबर से लांच करेंगे 5G सेवा, पहले चरण में 13 शहरों में चालू होगी 5G

0 442

प्रधानमंत्री मोदी देश में एक अक्टूबर से लांच करेंगे 5G सेवा, पहले चरण में 13 शहरों में चालू होगी 5G

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एक अक्टूबर से 5G सेवाओं की शुरुआत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इस दौरान टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े लोग भी मौजूद रहेंगे। इनमें रलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल और वोडाफोन इंडिया के कुमार मंगलम बिरला भी मौजूद रहेंगे। बता दें देश में चार जगहों पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की तरफ से 5जी का सफल ट्रायल पहले ही किया जा चुका है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5G सेवाओं का उदघाटन 1 अक्टूबर को करेंगे। पहले चरण में इसे सिर्फ 13 शहरों में चालू किया जाएगा, जिनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं। कंपनियों का कहना है कि दो साल में पूरे देश में यह सेवा शुरू हो जाएगी।

बता दें 5G सेवा का लुफ्त उठाने के लिए आपको ऐसा स्मार्टफोन लेना होगा, जो 5जी नेटवर्क के लिए तैयार हो। इसके बाद फोन की सेटिंग्स में मोबाइल नेटवर्क में जा कर 5G सेवाओं को इनेबल करना होगा। रिलायंस जियो ग्राहकों को इसके लिए नया सिम लेना पड़ेगा। कंपनी के अनुसार महानगरों समेत प्रमुख शहरों में दिवाली के आसपास 5G का सिम मिलने लगेगा।