Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन

0 371

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन

आज यानी मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन में महाकाल कारिडोर का उद्घाटन करेंगे। जिसके पहले चरण का काम पूरा हो गया है। महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का काम 856 करोड़ रुपये की लागत में पूरा हुआ है। वहीं इसके दूसरे चरण का काम 2023-24 तक पूरा होगा।

बता दें महाकाल मन्दिर के नजदीक मध्य प्रदेश सरकार ने महाकाल लोक का निर्माण किया गया है। महाकाल लोक के निर्माण से मंदिर का कुल क्षेत्रफल वर्तमान में 2.82 हेक्टेयर से बढ़कर 20 हेक्टेयर से भी अधिक हो गया है। यहां भगवान शिव के साथ-साथ उनके पूरे परिवार की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी शाम 5 बजकर 25 मिनट पर महाकाल मंदिर पहुंचेंगे। यहां सबसे पहले वह पूजा में शामिल होंगे।इसके बाद शाम 6 बजकर 25 मिनट से शाम 7 बजकर 5 मिनट के बीच राष्ट्र को महाकाल लोक समर्पित करेंगे। उसके बाद मोदी कार्तिक मेला मैदान में एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे। मोदी उज्जैन से रात करीब साढ़े 8 बजे इंदौर के लिए निकलेंगे उसके बाद वहां से वह रात करीब 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।