Hindi Newsportal

पूर्व पाक पीएम इमरान खान को राहत, कल सुबह तक पुलिस कार्रवाई पर लगी रोक

0 392
पूर्व पाक पीएम इमरान खान को राहत, कल सुबह तक पुलिस कार्रवाई पर लगी रोक

 

आज गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक बड़ी राहत मिली है। यहाँ लाहौर उच्च न्यायालय ने ज़मन पार्क में पूर्व पीएम के खिलाफ हो रही पुलिस कार्रवाई को कल सुबह 10 बजे तक रोक दिया है। यह फैसला उस वक्त लिया गया है जब उनके आवास के बाहर PTI समर्थकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच दिन भर नोकझोंक चली।  

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व पाक पीएम और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लाहौर स्थित उनके आवास पहुंची थी। लेकिन पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा है। कई घंटों की कोशिश के बावजूद पाकिस्तान की पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर सकी। इमरान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को करीब 24 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों के बवाल के चलते ऐसे संभव नहीं हो सका।

उधर, पुलिस के वापस चले जाने के बाद पीटीआई समर्थकों में खुशी की लहर है। पार्टी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं। लाहौर में जमान पार्क के बाहर जुटे कर्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

इससे पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने संघीय सरकार पर उनकी गिरफ्तारी की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने की ‘लंदन योजना’ का हिस्सा है।  पीएम इमरान ने एक वीडियो सन्देश में कहा था कि यह लंदन की योजना का हिस्सा है और इमरान को जेल में डालने, पीटीआई को गिराने और नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने के लिए वहां एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।