Hindi Newsportal

पुणे पोर्श कांड में दो पुलिसकर्मी हुए निलंबित, मामले में लापरवाही बरतने को लेकर हुई कार्रवाई

0 359

पुणे पोर्श कांड में दो पुलिसकर्मी हुए निलंबित, मामले में लापरवाही बरतने को लेकर हुई कार्रवाई

पुणे पोर्श कार दुर्घटना मामले में लापरवाही बरतने के चलते दो पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिए गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यरवदा पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस निरीक्षक (PI) राहुल जगदाले और सहायक पुलिस निरीक्षक (API) विश्वनाथ टोडकरी को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है उन्होंने दुर्घटना के बारे में वायरलेस नियंत्रण कक्ष को सूचित नहीं किया था इसलिए यह कार्रवाई की गयी।

गौरतलब है कि 19 मई को तेज रफ्तार पोर्शे कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। इस मामले में पुणे की एक विशेष अदालत ने कार दुर्घटना मामले में छह आरोपियों को 7 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जिसमें नाबालिग आरोपी के पिता भी शामिल हैं।

पुणे पुलिस ने इस मामले की एफआईआर में आरोपी के पिता, बार के मालिक और मैनेजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और महाराष्ट्र प्रतिबंधित कानून की धारा 65 (ई) और 18 को भी जोड़ दिया है। इसके साथ ही इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।

इस मामले में पुलिस जांच पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग आरोपी के खिलाफ खून की रिपोर्ट के अलावा और भी कई सबूत हैं। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक की जांच में ये बात भी निकलकर सामने आ रही है कि आरोपी के पिता ने इस दुर्घटना के बाद अपने बेटे की जगह ड्राइवर बदलने की कोशिश की थी।

दिन में पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा था कि ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि 19 मई को दुर्घटना के समय नाबालिग कार नहीं चला रहा था और कोई वयस्क व्यक्ति कार चला रहा था।