Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने 26/11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘मानवता के दुश्मनों ने भारत पर किया सबसे बड़ा आतंकी हमला’

फाइल इमेज : पीएम मोदी
0 511

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह को संबोधित करते हुए 26/11 मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

 

26 नवंबर, 2008 को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 10 अत्यधिक सशस्त्र पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई में पांच स्थानों पर एक समन्वित हमला किया. ठंडे खून वाले हमलों ने 160 से अधिक निर्दोषों की जान ले ली और 300 से अधिक घायल हो गए.

 

“आज मुंबई आतंकी हमले की बरसी भी है. 14 साल पहले, जब भारत अपने संविधान और नागरिकों के अधिकारों का जश्न मना रहा था, तब मानवता के दुश्मनों ने भारत पर सबसे बड़ा आतंकी हमला किया था. हमले में जान गंवाने वालों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है.

 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया और इस दौरान ई-कोर्ट परियोजना के तहत विभिन्न नई पहलों और वेबसाइट का उद्घाटन किया. जिनमें ‘वर्चुअल जस्टिस क्लॉक’, ‘जस्टआईएस मोबाइल ऐप 2.0’, डिजिटल अदालतें और ‘एसथ्रीडब्ल्यूएएएस’ शामिल हैं. इस अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे.