Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, क्लियर करें तारीखों का कन्फ्यूजन, जानें राखी का सही मुहूर्त

0 510
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, क्लियर करें तारीखों का कन्फ्यूजन, जानें राखी का सही मुहूर्त

आ गया भाई–बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक का त्योहार ’रक्षाबंधन’। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनांए दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि , “रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।”

 

क्लियर करें अपना कन्फ्यूजन

रक्षाबंधन में बहन अपने भाई के कलाई में धागा बांधती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है। हर साल यह त्योहार श्रवण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हालांकि इस बार लोगों के मन में यह कन्फूजन बना हुआ है इस बार कौन सी तारिख को और रक्षाबंधन मनाया जाएगा और इसका सही मुहूर्त कब होगा। दरअसल इस बार इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा काल लगने वाला है, जिसके चलते त्योहार की तारीख को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन पसरा हुआ है। इस बार रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा, लेकिन भद्रा के साए की वजह से आपको शुभ मुहूर्त का खास ख्याल रखना होगा।

यहाँ जानें सही मुहूर्त 

अगर कोई 30 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने वाला है तो रात 9 बजकर 2 मिनट पर भद्रा समाप्त होने के बाद ही भाई को राखी बांधें। यदि कोई 31 अगस्त को मनाने वाला है तो वह सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले राखी बांधें, उसके बाद सुबह 08:12 ए एम से शाम 05:42 पी एम के मध्य कभी भी राखी बांध सकते हैं। इस समय में रक्षाबंधन मनाने में कोई दोष नहीं होगा।

 

 

 

 

 

 

बता दें कि, हर साल यह त्योहार श्रवण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों तिथियों पर मनाया जा रहा है ।