Hindi Newsportal

पीएम मोदी के यूरोप दौरे की शुरूआत, बर्लिन में भारतीय मूल के लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

Pic Source: @narendramodi

0 259

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साल 2022 में अपने पहले विदेश दौरे की शुरूआत हो गई है. प्रधानमंत्री अपने तीन दिनों के यूरोप दौरे में पहले जर्मनी पहुंचे.

 

बता दें कि पीएम ने अपने दौरे की शुरूआत सबसे पहले जर्मनी पहुंच कर की. पीएम मोदी आज जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे. जहां वह जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सहअध्यक्ष्ता करेंगे. वहीं इसके बाद पीएम व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग भी लेंगे.

 

बर्लिन में प्रधानमंत्री @narendramodi का जमकर स्वागत हुआ. होटल एडलॉन केम्पिंस्की में पीएम के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोग पहले से मौजूद थे. जिन्होंने पीएम के आने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

 

आपको बता दें कि साल 2022 में यह पीएम का पहला विदेश दौरा है. पीएम मोदी अपने तीन दिनों के इस दौरे में भारतीय प्रवासियों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे. पीएम दौरे के दौरान एक रात जर्मनी तो एक रात डेनमार्क में रुकेंगे. इसके बाद वह फ्रांस जाकर दूसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीते इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे.