Hindi Newsportal

पायल घोष ने जॉइन की रामदास आठवले की पार्टी, वीमन विंग के वाइस प्रेसिडेंट पद की मिली कमान

0 446

एक्ट्रेस पायल घोष इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इसी बीच उनके राजनीती ज्वाइन करने के कयासों पर आज उन्होंने विराम लगा दिया है। पायल घोष ने आज रामदास अठावले की पार्टी रिपलब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ज्वाइन कर ली है। कई दिनों से पायल को लेकर चर्चा थी की वो रामदास अठावले की पार्टी में शामिल होने वाली हैं, लेकिन आज आखिरकार इस खबर का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है कि पायल को पार्टी में शामिल कर लिया गया है।

वीमन विंग के वाइस प्रेसिडेंट पद की मिली कमान।

पार्टी में एंट्री के उपरान्त ही पायल को पार्टी की महिला विंग का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है। इसके बाद पिछले कई दिनों से चल रही चर्चा पर विराम लग गया है। बता दे पायल ने एक खास कार्यक्रम में आरपीआई का झंडा थाम लिया।

ये भी पढ़े : बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज थमेगा प्रचार; जानें इस चुनाव से जुड़ी अहम बातें

मीटू मुहिम के दौरान आई थी चर्चा में, अनुराग पर भी लगा चुकी है आरोप।

आपको बता दें कि एक्ट्रेस इस वक्त फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर लगाए आरोपों लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री का आरोप है कि साल 2013 में अनुराग ने उन्हें अपने घर बुलाकर उनका यौन उत्पीड़न किया। अभिनेत्री वर्सोवा पुलिस स्टेशन में डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा चुकी हैं। हालांकि अनुराग, अभिनेत्री के सारे आरोपों को सिरे से नकार चुके हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों जब पायल ने अनुराग कश्यप पर मीटू मूवमेंट के तहत रेप के आरोप लगाए थे, तब भी केन्द्रीय मंत्री रामदास पायल के सपोर्ट में रहे। वे उनके साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने भी गए थे।

इतना ही नहीं इस केस में एक्ट्रेस प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी, वूमेन कमिशन ऑफ इंडिया और मुंबई पुलिस से भी मदद मांग चुकी हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने अपनी जान का खतरा बताते हुए Y+ सिक्योरिटी की भी मांग की थी, हालांकि उन्हें वो सिक्योरिटी नहीं दी गई है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram