Hindi Newsportal

पहले दिन का खेल खत्म, अय्यर और पुजारा के अर्धशतक के चलते भारत का स्कोर पहुंचा 278/6

Pic Source: @BCCI

0 168

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आज पहले मुकाबला खेला गया। आज के इस पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आज का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 278 रन बनाए.

 

टीम इंडिया को ओर से सलामी जोड़ी के रूप में आए शुभमन गिल और केएल राहुल ने टीम को एक सधी शुरूआत दी गिल और राहुल ने टीम के लिए 41 रनों की साजेदारी की. वहीं एक विराट कोहली महज एक रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया के लिए पंत ने 46 रनों की पारी खेली वहीं पुजारा और श्रेयस की शानदार साजेदारी ने भारत के स्कोर को 278 तक पहुंचा दिया. पुजारा ने टीम के लिए 90 रनों की शानदार पारी खेली वहीं श्रेयस ने नाबाद 82 रन जोड़े.

 

बांग्लादेश की बात करें तो टीम के लिए सबसे किफायती और ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे तैजुल जिन्होंने 3 विकेट झटके. वहीं महंदी हसन 2 और एहमद 1 विकेट लेने में कामयाब रहे

 

आपको बता दें कि, भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव के जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए काफी अहम है. टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की रेस में बने रहना है तो भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे. भारत अभी डब्ल्यूटीसी तालिका में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर चल रहा है.

 

टीम इस प्रकार हैं

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (Wk), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज