Hindi Newsportal

पहली बारिश में जलमग्न हुई राजधानी दिल्ली, कहीं गिरी छत, तो कहीं डूबी गाड़ियां

0 157

पहली बारिश में जलमग्न हुई राजधानी दिल्ली, कहीं गिरी छत, तो कहीं डूबी गाड़ियां

 

दिल्ली में भीषण गर्मी और पीने के पानी की त्राहिमाम के बीच बीते गुरुवार बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी में इस मानसून की हुई पहली बारिश से पूरी  दिल्ली उथल-पुथल नजर आयी है। तेज बारिश से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जलभराव देखने को मिला। दिल्ली रिहायशी इलाकों में कहीं पानी घुटनों तक है तो कहीं कमर तक जमा हो गया है। कई जगह हादसे भी हुए हैं। हालांकि इस बारिश के साथ दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है।

नीचे देखें बारिश से कैसा हुआ राजधानी दिल्ली का हाल-

 

दिल्ली और आसपास के इलाके में भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए।

 

दिल्ली में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वीडियो सफदरजंग इलाके, AIIMS से ली गई है।

दिल्ली में रातभर हुई लगातार भारी बारिश के बाद कर्तव्य पथ के आसपास जलभराव।

 

भाजपा पार्षद रविंदर सिंह नेगी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध के तौर पर भीषण जलभराव के बीच नाव चलाई। वीडियो NH9 इलाके से है। उन्होंने कहा, “…सभी PWD नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं। उन्होंने मानसून से पहले इनकी सफाई नहीं करवाई। इससे जलभराव हो गया है… विनोद नगर जलमग्न हो गया है…”

 

भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली।

 

 

 

गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुसार 29 जून को भी दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं और गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है.